जब से देखा तुझे, जाने क्या हुआ मुझे
तेरी याद में ही गुम सा हूँ मैं
लगे साथ ही है तू, मेरे पास ही है तू,
गुज़ारे दिन तेरी ही जुस्तजू में
मेरे दिल में क्या है, तुम्हे क्या बताऊँ
जान बन गई तू मेरी कैसे बताऊं
प्यार जताऊँ
तुम्हे देखते ही दिन बन गया था
आँखों से तेरी दिल का क़त्ल हो गया था
नज़रे मिली तो रोक न पाया
उनमे ही खो जाने को ये जनम हुआ था
अब कुछ न सोचो नहीं समझाओ
प्यार हुआ है तुझसे जॉ मान जाओ
और न सताओ!
अब तक यही था वो दिल खो गया है
मुझे लग रहा है तुझसे इश्क़ हो गया है
तू जो नहीं तो कहीं मर न जाऊं
तेरे बिना जीना रिश्क हो गया है
ओ जाने जाना, और न सताओ,
कातिल अदाओं से न दीवाना बनाओ
पास तो आओ!
Comments
Post a Comment