मुझको अब तो बीबी लादे मोरी महतारी
मेरे भी फेरे फिर वादे मोरी महतारी
दूजी गली का कल्लू देखो तेजी बीबी ले आया
लेकिन मैंने एक बार भी स्वाद नहीं चख पाया
मुझको भी ला दो इक बार मोरी महतारी
मुझको अब तो बीबी लादे मोरी महतारी
न राहुल सलमान बनूँ मैं जिसकी शादी न हो
नहीं दिग्विजय और जलोटा अगर बुढ़ापे में हो
होती उमर मेरी बेकार मोरी महतारी
मुझको अब तो बीबी लादे मोरी महतारी
पढ़ने में होशियार रहें देखने में सिंपल होवे
थोड़ी काली भी चल जाएगी जो डिंपल होवे
पैसे भी लाई दो चार मोरी महतारी
मुझको अब तो बीबी लादे मोरी महतारी
सासु माँ के पैर दवाए पर अपने न दबवाए
बाकी सारे काम करूं पर बर्तन न मजवाए
दिन मे न भोके सौ बार मोरी महतारी
मुझको अब तो बीबी लादे मोरी महतारी
देर रात घर वापिस आऊँ नही मुझे वो रोके
भले सामने रखूँ लिफाफा नही खोलके देखे
कविता सुनने हो तैयार मोरी महतारी
मुझको अब तो बीबी लादे मोरी महतारी!
Comments
Post a Comment